Friday, May 9, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

होली की धूम, अबीर रंग गुलाल उड़ रहे जगह जगह स्कूली बच्चों में दो दिन से उत्साह

जांजगीर चांपा//  रंगोत्सव का पर्व शुक्रवार को धूमधाम से मनाया जा रहा है । बोर्ड परीक्षाएं भी चल रही है लेकिन रविवार तक लगभग छुट्टी का माहौल है इसलिए स्कूली बच्चों में भी होली का माहौल दिख रहा है। स्कूलों ऑफिसो में तो दो दिन पहले से जमकर होली का माहौल बना रहा ।सभी चौक-चौराहों के साथ चिन्हांकित जगहों पर पुलिस की तैनाती की गई है। एक होली के पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया।

होलिका दहन गुरुवार 13 मार्च को देर रात शुभ मुहूर्त पर किया गया और रंगोत्सव शुक्रवार 14 मार्च को मनाया जा रहा है । रंग-गुलाल का बाजार तीन पहले से ही शहर में सज गया था, जहां से लोगों ने अपने पसंद के रंग के साथ विभिन्न तरह की पिचकारी की खरीदारी की। इस बार बच्चे पिचकारी के साथ गुब्बारे ज्यादा खरीदते नजर आए। वहीं गुलाल में पर्यावरण प्रदूषण का ध्यान
रखते लोग सजग दिखे।

हर्बल गुलाल की मांग ज्यादा रही। वहीं स्कूल, कालेज के साथ अन्य संस्थानों में भी लोग अपने सहयोगियों के साथ गुलाल से होली
खेलकर त्योहार मनाया। बच्चों ने अपने शिक्षकों को तिलक लगाकर होली की शुभकामनाएं दी तो शिक्षकों ने भी अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

 

Popular Articles