राजस्थान के बीकानेर में भूकंप के झटके
रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 थी
सीसीटीवी कैमरे में भूकंप का दृश्य कैद हुआ
बीकानेर।
बीकानेर में रविवार दोपहर को भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह भूकंप बीकानेर से 72 किलोमीटर दूर जसरासर के महरामसर में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे आया।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 थी। भूकंप के अचानक झटके से लोग सहम गए और एक-दूसरे को फोन करके अपने हालात की जानकारी देने लगे।
भूकंप के झटके मुख्य रूप से मुरलीधर व्यास कॉलोनी, नोखा, लूणकरणसर और आसपास के क्षेत्रों में महसूस किए गए। भूकंप के झटकों को सीसीटीवी कैमरों में भी कैद किया गया, जिसमें धरती के हिलने का नजारा साफ देखा गया। हालांकि, अब तक किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं मिली है।