Sunday, January 19, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

CG ब्रेकिंग: विद्यालय में खाना खाने के बाद 36 बच्‍चों की बिगड़ी तबीयत, अस्‍पताल में भर्ती

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एकलव्य आवासीय विद्यालय में खाना खाने के बाद 36 बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। सभी बच्चों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आशंका जताई जा रही है कि फूड पॉइजनिंग से बच्‍चों की तबीयत बिगड़ी है।

खबरों के अनुसार, आवासीय विद्यालय में खाना खाने के बाद कुछ बच्चों ने पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत की। बच्‍चों की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद, स्कूल प्रशासन ने तुरंत बच्‍चों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।

अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि सभी बच्चों की हालत स्थिर है और उनका इलाज किया जा रहा है। इस घटना के बाद, स्वास्थ्य विभाग ने एक टीम को मौके पर भेजा है ताकि भोजन की गुणवत्ता और अन्य संभावित कारणों की जांच की जा सके।घटना की जानकारी मिलते ही सीएमएचओ, जिला शिक्षा अधिकारी और एसी ट्राइबल अधिकारी तुरंत अस्‍पताल पहुंचे और बच्‍चों का हाल जाना। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा, घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है। इधर, बच्चों के परिजनों में चिंता का माहौल है।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles