Sunday, January 19, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

हेड मास्टर ने दफ्तर में घुसकर BEO से की मारपीट

आरोपी को पुलिस ने दी जमानत…

रायपुर।
राजधानी के अभनुपर में पदस्थ बीईओ से मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि हेड मास्टर राजन बघेल ने बीईओ कार्यालय में घुसकर मारपीट की और गला दबाया। मारपीट के दौरान वहां मौजूद कर्मचारियों ने हेड मास्टर को पकड़ा और इसकी शिकायत अभनपुर में की। पुलिस ने आरोपी हेड मास्टर को गिरफ्तार कर थाने से जमानत दे दी है।
जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला अभनपुर बीईओ कार्यालय का है। बीईओ धनेश्वरी साहू की रिपोर्ट के मुताबिक दो दिसंबर की दोपहर को परसदा स्कूल के प्रधान पाठक राजन बघेल सीआर श्रेणी की मार्किंग के लिए कार्यालय में आये और श्रेणी सुधार हेतु दबाव बनाने लगे।
बीईओ के द्वारा मना करने पर विवाद करते हुये पहले फाइल को बीईओ के सिर में मार दिया। इसके बाद हाथापाई करते हुए गला भी दबाने लगे। मारपीट के दौरान कार्यालय में मौजूद अन्य कर्मियों ने बीच-बचाव करके प्रधान पाठक को अलग किया।
बीईओ ने घटना के बाद तत्काल इसकी शिकायत अभनपुर थाने में दर्ज कराई। साथ ही घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपा। पुलिस ने आरोपी प्रधान पाठक राजन बघेल के खिलाफ धारा 115 2, 296, 351 2 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफतारी की गई।
चूंकि अपराध जमानतीय था, जिसकी वजह से आरोपी को थाने से जमानत मिल गई। पीड़िता बीईओ ने इसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से भी की है। साथ ही मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी की है।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles