13 साल की लड़की से Instagram पर की दोस्ती, फिर होटल ले जाकर किया रेप …

0
68
He befriended a 13 year old girl on Instagram,
He befriended a 13 year old girl on Instagram, then took her to a hotel and raped her...

बच्ची ने घर आकर लगा ली फांसी

गाजियाबाद//
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बेहद सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां मोदीनगर इलाके में 13 साल की रेप पीड़िता ने सुसाइड कर लिया. रेप की घटना के बाद से नाबालिग गुमसुम और आहत थी. इसी बीच उसने घर के अंदर फांसी लगा ली. घटना के बाद बच्ची का परिवार बेहाल है. स्थानीय लोगों में भी नाराजगी है. फांसी लगाए जाने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी युवक को अरेस्ट कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, कल थाना मोदीनगर में 13 साल की बच्ची से रेप की शिकायत पुलिस को मिली थी. बच्ची को 25 साल का युवक बीती 17 जून को बहला-फुसलाकर एक होटल में ले गया था. जहां उसने रेप की घटना को अंजाम दिया.
बच्ची के परिजनों ने शिकायत में कहा है कि बच्ची घटना के बाद से गुमसुम और सहमी हुई थी. माता-पिता ने उसे समझा बुझाकर जब वजह पूछी तो उसने अपने साथ हुई रेप की घटना के बारे में बताया. पीड़ित बच्ची इंस्टाग्राम के जरिए आरोपी के साथ संपर्क में आई थी. बच्ची ने जब घटना के बारे में परिजनों को बताया तो उनके होश उड़ गए. वे तुरंत बच्ची के साथ थाने पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई.
रेप की घटना से आहत नाबालिग ने आज घर में फांसी लगाकर जान दे दी. परिजनों ने जब बच्ची को फंदे पर लटका देखा तो तुरंत उतारकर बेसुध हालत में प्राइवेट अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बच्ची के पिता की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मोदीनगर पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो जिस होटल में रेप हुआ, वहां के दस्तावेजों में अनियमितता पाई गई. मोदीनगर पुलिस ने होटल मालिक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने कहा कि पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.