

ऑनलाइन सट्टे के पैसों को ठिकाने लगाने खोलता था फर्जी खाते
फर्जी खातों के जरिए करोड़ों के ऑनलाइन सट्टे का खुलासा
5 साल तक चलता रहा फर्जीवाड़ा, 82 लाख से ज्यादा की रकम का हेरफेर
रायपुर//
एचडीएफसी बैंक में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। देवेंद्र नगर ब्रांच में पदस्थ बैंक मैनेजर नितिन देवांगन पर फर्जी खाते खोलकर करोड़ों रुपये के ऑनलाइन सट्टे की रकम जमा कराने का आरोप लगा है।
आरोपी नितिन देवांगन ने 2020 से 2025 तक बैंक मैनेजर के पद पर रहते हुए यह गड़बड़ी की। इस दौरान उसने फर्जी खातों में 82 लाख 83 हजार रुपये से ज्यादा की रकम जमा करवाई। बैंक में चल रहे इस घोटाले की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए धोखाधड़ी और अमानत में खयानत की धाराओं के तहत FIR दर्ज कर ली।
इस मामले में देवेंद्र नगर थाना पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी बैंक मैनेजर नितिन देवांगन को जगदलपुर से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस इस पूरे फर्जीवाड़े की विस्तृत जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं।