बिलासपुर । कोटा क्षेत्र के नरोतीकापा में हार्वेस्टर ड्राइवर की हादसे में मौत हो गई। ड्राइवर के साथी पुलिस को इसकी सूचना देने बजाए शव लेकर पंजाब चले गए। पंजाब में ड्राइवर के स्वजन ने मामले की शिकायत की। शिकायत के आधार पर पंजाब पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पीएम कराया। केस डायरी मिलने के बाद अब कोटा पुलिस इस मामले की जांच करेगी। पंजाब के पटियाला जिला अंतर्गत जुल्का थाना क्षेत्र के लखवीर सिंह ने अपने बड़े भाई जसपाल सिंह(37) की संदिग्ध मौत की शिकायत की है।
उन्होंने बताया कि जसपाल सिंह हार्वेस्टर चलाते थे। वे चार मई को इब्राहिमपुर निवासी नरिंदर सिंह, सोहन सिंह, मोहन सिंह और हाजीपुर निवासी अंग्रेज सिंह के साथ छत्तीसगढ़ के कोटा क्षेत्र अंतर्गत नरोतीकापा धान काटने के लिए गए थे। इसके बाद 25 मई को परिवार वालों की बात जसपाल सिंह से मोबाइल पर हुई थी। इसके तीन दिन बाद नरिंदर सिंह ने मोबाइल पर काल कर बताया कि जसपाल घायल हो गया। साथ ही उन्हें लगातार हार्वेस्टर चलाने के लिए मजबूर करते थे। लखवीर ने आरोप लगाया कि जसपाल के चारों साथियों की लापरवाही के कारण उनकी मौत हुई है। उन्होंने पटियाला में ही अपने भाई का पीएम कराया। इधर जुल्का पुलिस ने जीरो में अपराध दर्ज कर केस डायरी कोटा थाना भेज दी है। अब कोटा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।