Thursday, December 12, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

नग़र निगम चुनाव में की थी ख़िलाफ़त अब भाजपा मण्डल अध्यक्ष की दावेदारी

BJP NARENDRA DEWANGAN

कार्यकर्ताओं में रोष, कहा: दग़ाबाज़ी करने वालो को बढ़ावा देने से निष्ठावान कार्यकर्ता होंगे मायूस
===================


कोरबा//
पिछले नगर निगम चुनाव में पार्टी से खुला घात कर संगठन पदाधिकारी रहकर बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी के लिए प्रचार प्रसार करने वाले बीजेपी नेता की नज़र अब मण्डल अध्यक्ष पद पर है । उनकी दावेदारी से ही पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं में दबे तौर पर विरोध के स्वर उठ रहे हैं । पार्टी कार्यकर्ता 2018-19 नगर निगम चुनाव में उक्त नेता की ग़द्दारी भूले नहीं हैं । नगर पालिका निगम कोरबा के 2018-19 में हुए चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी के खिलाफ में भाजपा दर्री मंडल के तत्कालीन पदाधिकारी मनोज कुमार लहरे ने तब बसपा प्रत्याशी ओम प्रकाश को जिताने के लिए पार्टी से खुलाघात किया था ।
नगर निगम 2018 के चुनावी समर में बसपा के प्रत्याशी को जिताने के लिए मनोज कुमार लहरे ने अपने टीम के साथ घर-घर जाकर जोर-शोर से चुनाव प्रसार प्रचार प्रसार किया । पार्टी के विरुद्ध कार्य करने वाले मनोज कुमार लहरे ने भाजपा दर्री मंडल अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी की है । पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि यदि ऐसे दगाबाज़ को संगठन में जगह मिलेगी तो समर्पित कार्यकर्ताओं के बीच अच्छा संदेश नहीं जाएगा । नगर निगम चुनाव सिर पर है ऐसे समय में कार्यकर्ताओं के आक्रोश व उनकी भावनाओं का सम्मान ज़रूरी होगा ।

Popular Articles