Sunday, January 19, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

ग्राम पंचायत सचिव अनुकम्पा नियुक्ति प्रकरणों का हुआ त्वरित निराकरण

दिवंगत 2 पंचायत सचिवों के परिजनों को मिली अनुकंपा नियुक्ति

गरियाबंद (खासखबर डॉट न्यूज़)//
जिला पंचायत गरियाबंद द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया गया है। 2 ग्राम पंचायत सचिवो के निधन होने के पश्चात उनके परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की गई है। ग्राम पंचायत सचिव श्री भागीरथी सिन्हा एवं श्री प्रेम सिंह मांझी के आकस्मिक निधन के फलस्वरूप उनके आश्रितों को एक माह के भीतर ही त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम पंचायत सचिव के पद पर अनुकंपा नियुक्ति प्रदान किया गया है। दिवंगत श्री भागीरथी सिन्हा जनपद पंचायत गरियाबंद अंतर्गत ग्राम पंचायत पण्डरीपानी एवं श्री प्रेमसिंह मांझी जनपद पंचायत मैनपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत गोलामाल में पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत थे। श्री सिन्हा का 23 अक्टूबर 2024 एवं श्री मांझी का 11 नवम्बर 2024 को आकस्मिक निधन होने के कारण उनके परिवार के आश्रित सदस्यों से अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन लिया गया था। 03 दिसम्बर 2024 को उनके आश्रितों द्वारा संबंधित कार्यालय जनपद पंचायत में आवेदन प्रस्तुत किया गया। जिसे अनुकंपा नियुक्ति की कार्यवाही के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव द्वारा प्राप्त आवेदनों का त्वरित कार्यवाही करते हुए 03 दिवस के भीतर ही आवेदन के परीक्षण उपरांत 05 दिसम्बर 2024 को दिवंगत सचिव के आश्रित पुत्र श्री विनय सिन्हा एवं कुमारी कमलेश्वरी मांझी को ग्राम पंचायत सचिव के पद पर अनुकंपा नियुक्ति प्रदान किया गया। नियुक्ति आदेश के तहत विनय सिन्हा को बिन्द्रानवागढ़ एवं कमलेश्वरी मांझी को झरगांव में पदस्थ किया गया है। दिवंगत सचिवों के परिजनों ने एक माह के भीतर अनुकंपा नियुक्ति के आदेश मिलने पर जिला पंचायत का आभार व्यक्त किया है।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles