जगदलपुर I किरंदुल-कोट्टावालसा रेललाइन में बोडवारा और शिवलिंगपुरम स्टेशन के बीच रेलमार्ग पर चट्टान से टकराकर मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया। घटना जगदलपुर से 230 किलोमीटर दूर आंध्रप्रदेश में रविवार सुबह 6.10 बजे की बताई गई है। घटना के चलते रेल आवागमन बंद हो गया है। विशाखापट्टनम से किरंदुल आने वाली पैसेंजर स्पेशल ट्रेन को विशाखापट्टनम में अभी रोक दिया गया है।
रेललाइन का दोहरीकरण कार्य चल रहा है। अरकू और कोरापुट रेलखंड में रेलमार्ग अनंतगिरी घाट से गुजरती है। रेललाइन दोहरीकरण के लिए यहां पहाड़ों को काटा जा रहा है। जिससे कभी कभार चट्टानें पहाड़ से टूटकर पटरी पर गिर जाती है। विदित हो पिछले साल 23 सितंबर में कोरापुट रेलखंड में पहाड़ दरकने की घटना हुई थी।
इंजन के पटरी से उतरने की घटना के कारण अरकु रेलखंड में रेल आवागमन बंद है। इस रूट पर चार यात्री ट्रेन चलती हैं। जिनमे एक गाड़ी प्रभावित हुई है। रेल अधिकारियों के अनुसार शाम तक लाइन बहाल कर दी जाएगी।