Wednesday, May 14, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

मनचले युवक पर युवतियों ने जमकर बरसाई चप्पल


जशपुर. जिले में दो सगी बहनों ने एक मनचले युवक की चप्पल से पिटाई की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा. यह मामला सन्ना थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. वीडियो देखकर लोग युवक को सबक सिखाने वाली दोनों बहादुर बेटियों को शाबाशी दे रहे हैं.

दरअसल सन्ना थाने क्षेत्र के एक गांव में नशे ही हालत में एक युवक हमेशा रास्ते से आते जाते लड़कियों से छेड़छाड़ करता है. आज आदत से मजबूर युवक ने रास्ते में चल रही दो सगी बहनों से छेड़छाड़ किया तो दोनो बहनों ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी. इसके बाद दोनों बहादुर बहनों ने मनचले युवक को घर से पकड़कर निकाला और चप्पल से जमकर पिटाई की. साथ ही लड़कियों अब के बाद नहीं छेड़ने की नसीहत दी.
इस दौरान लोगों की भारी भीड़ में मनचले युवक को पिटाई का वीडियो किसी ने बनाकर वायरल कर दिया, जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि इस घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई है.

Popular Articles