रायगढ़। घरघोड़ा थाना प्रभारी अमित तिवारी को लंबे समय से कटंगडीह जंगल मे जुआ खेले जाने की सूचना मिल रही थी, इस बीच शनिवार देर शाम को यह सूचना मिली जिस पर थाना प्रभारी ने अपने टीम के साथ ग्राम कटंगडीह की ओर रवाना होकर घेराबंदी की। पुलिस को देख कुछ जुआरी भागने में सफल रहे, जबकि 6 आरोपितो को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। जिसमे रब्बुल खान (उम्र 32 वर्ष), निवासी झरियापाली,राजेश महंत (उम्र 31 वर्ष), निवासी चारभांठा,शाहिद खान (उम्र 32 वर्ष), निवासी झरियापाली, मनोज अग्रवाल (उम्र 44 वर्ष), निवासी नवापारा टेण्डा, प्रकाश पटैल (उम्र 33 वर्ष), निवासी भेंगारी, कैलाश अग्रवाल (उम्र 49 वर्ष), निवासी नवापारा टेण्डा को पकड़ा गया हैं। पुलिस ने आरोपितो के पास से कुल 1,24,940 नगद, 52 पत्तों की ताश, और एक चटाई बरामद की। आरोपितो के खिलाफ धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की गई। आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया और उनके खिलाफ पृथक से धारा 170/126,135(3) बी एन एस एस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्रवाई में घरघोड़ा थाना प्रभारी अमित कुमार तिवारी के साथ सहायक उप निरीक्षक राम सजीवन वर्मा, आरक्षक किशोर कुमार राठौर, राजेश कुमार राठौर, चंद्रशेखर चंद्राकर, भानु प्रताप चंद्रा, और दीप रोशन एक्का शामिल थे।
Top 5 This Week
Related Posts
Previous article