सोना चांदी चमकाने का झांसा देकर आभूषण चुराने वाले गिरोह के आरोपित गिरफ्तार

सोना चांदी चमकाने के नाम पर धोखाधड़ी कर आभूषण लेकर भागने वाले गिरोह के आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। निवाली थाना प्रभारी रामकृष्ण लोवंशी द्वारा बताया गया कि 2 जून को निवाली के गुमड़िया रोड़ पर कान्हा वर्मा के घर पर एक व्यक्ति आया और घर पर गेहूं साफ कर रही कान्हा की […]

सोना चांदी चमकाने के नाम पर धोखाधड़ी कर आभूषण लेकर भागने वाले गिरोह के आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। निवाली थाना प्रभारी रामकृष्ण लोवंशी द्वारा बताया गया कि 2 जून को निवाली के गुमड़िया रोड़ पर कान्हा वर्मा के घर पर एक व्यक्ति आया और घर पर गेहूं साफ कर रही कान्हा की लड़की दीपिका वर्मा से बोला कि वह सोने, चांदी व बर्तन चमकाने का पावडर का प्रचार करने व पावडर बेचने आया है।

Korba Hospital Ad
फिर उसने पावडर दिखाकर घर में से तांबे का लोटा बुलवाकर उसे पावडर से साफ कर चमकाकर बताया। बाद में दूसरे पावडर का घोल बनाकर दीपिका से सोने का मंगलसूत्र व कान की झुमकियां चमकाने के लिए मांगी और घोल मे डाल दी। फिर घोल का पानी बाहर फेंकने का बोलकर घर के बाहर भागा और बाहर बाइक से खड़े व्यक्ति के साथ बैठकर भाग गया।

दीपिका वर्मा की सूचना पर थाना निवाली पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देशन में उक्त मामले में गंभीरता व सघनता से जांच पड़ताल कर आरोपित की तलाश की गई। पुलिस टीम गठित द्वारा घटनास्थल के आसपास व संभावित स्थानों के कई सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक कर संदिग्धों के बाइक से भागते फुटेज खंगाले।जिसके आधार पर जमीनी स्तर पर आरोपितों की तलाश के प्रयास प्रारंभ कर सायबर विशेषज्ञ की सहायता से संदिग्धों की तलाश करते संदिग्धों को बाइक पर भागते गुजरी घाट रोड़ जिला धार पर घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ कर अभिरक्षा में लिया गया।

आरोपित गोपाल, गणेश व परवेज ने संगठित रूप से रेकी कर अपने फरार साथियों उमेश गौतम, संतोष व श्रवण सभी निवासी ग्राम लक्ष्मीनगर बिहार के साथ मिलकर निवाली में सोने के आभूषणों धोखाधड़ी से लेकर भाग जाना स्वीकार किया। जिन्हें गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चांदी व सोने, चांदी चमकाने का पावडर, केमिकल अन्य सामग्री व घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त की गई।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Latest News