आधी रात चल रहा था जुआ,पुलिस ने 15 जुआरियों को रंगेहाथ दबोचा

रायपुर । रायपुर के चटोद गांव में देर रात पुलिस ने दबिश देकर 15 जुआरिओं को पकड़ा है। आधी रात को खेत में जुआ खेल रहे 15 जुआरिओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से दो लाख 23 हजार नगदी समेत 3 कार और 5 बाइक जब्त किया है। क्रिकेट खिलाड़ी बनकर गई पुलिस टीम […]

रायपुर । रायपुर के चटोद गांव में देर रात पुलिस ने दबिश देकर 15 जुआरिओं को पकड़ा है। आधी रात को खेत में जुआ खेल रहे 15 जुआरिओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से दो लाख 23 हजार नगदी समेत 3 कार और 5 बाइक जब्त किया है। क्रिकेट खिलाड़ी बनकर गई पुलिस टीम ने जुआरियों को रंगे हाथ दबोचा। सभी जुआरियों पर जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। यह मामला मंदिर हसौद थाना का है।

Korba Hospital Ad
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में किशन लाल सिसोदिया, उरला
 रायपुर, राधेश्याम यादव, गुढ़ियारी रायपुर, सचिन जैन आजाद चौक, रायपुर, हेमंत साहू, धरसीवां,  रायपुर, अकबर नाथ धृतलहरे उरला, रायपुर, राजू साहू गुढियारी, रायपुर, शुभम साहू, खमतराई, रायपुर, रामायण सिंह, खमतराई, रायपुर, मोहित मनहरे, छेरीखेड़ी, मंदिर हसौद, ईश्वरदास मानिकपुरी, सिमगा, बालोदाबाजार, महेश्वर निषाद, धरसीवां, रायपुर, बलराम कोसरिया, टिकरापारा, रायपुर, दीपक आर कोसले, खमतराई, रायपुर, अनिल वर्मा, खरोरा, रायपुर, लक्ष्मीकांत वर्मा, चन्द्रखुरी, रायपुर शामिल हैं।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Related Posts

Latest News