एफएसटी व एसएसटी दल नगद राशि, फ्रीबीज व मादक पदार्थो पर रख रही कड़ी निगरानी

छत्तीसगढ़ सूरजपुर

सूरजपुर । लोकसभा आम चुनाव 2024 के संदर्भ में निर्वाचन व्यय मॉनिटरिंग के तहत विधानसभा क्षेत्रवार स्थैतिक निगरानी दल (चेक पोस्ट) व उडनदस्ता दल (एफएसटी) का गठन किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव प्रक्रिया निर्विघ्न संपन्न कराने के लिये दोनों दल सक्रियता पूर्वक कार्य कर रहे है।  

एफएसटी व एसएसटी दल द्वारा नगद राशि, फ्रीबीज, मादक पदार्थ व अन्य ऐसी सामग्री जो की निर्वाचन की प्रक्रिया को प्रभावित कर सकती है कि संघन जांच की जा रही है। जिसके तहत टीम के द्वारा अंतर्राज्यीय बैरियर चेक पोस्ट नवाटोला चांदनी बिहारपुर में वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है। चेकिंग में वर्तमान चलन को देखते हुए विशेष रूप से फ्रीबीज(साड़ी, गमच़्छा, टोपी, बर्तन इत्यादि) पर निगरानी रखी जा रही है।