Sunday, January 19, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

SBH Hospital में गरीब लड़कीयो का किया जाएगा मुफ्त चश्मा हटाने लेज़र (LASIK)

कोरबा I
डॉ. आशीष महोबिया ने बताया कि साईं बाबा आई हॉस्पिटल आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग की बच्चियों के लिए नि:शुल्क chashma hataane ka LASIK ऑपरेशन ROBOTIC TOUCHLESSमशीन से करने का निर्णय लिया है। इसके लिए कुछ अंत्योदय ग़रीबी रेखा कार्ड होना अनिवार्य है। यदि बच्चियां मापदंडों में आती हैं, तो उनका ऑपरेशन पूरी तरह निशुल्क किया जाएगा।
मध्यम वर्गीय है, तो उनके लिए भी हॉस्पिटल द्वारा आधे दर पर ऑपरेशन की सुविधा प्रदान की जाएगी। डॉ. आशीष महोबिया ने बताया कि आजकल की मशीनें इतनी उन्नत हो गई हैं कि वे चश्मा हटाने के ऑपरेशन की प्रक्रिया पुरी तरह दर्द रहित है.मरीज़ को कोई इंजेक्शन नहीं लगता,ब्लकि ये प्रक्रिया बिना आपके आँखों को छुएं किया जाता हैं. आप ऑपरेशन के तुरंत बाद अपने घर जा सकते है.आपकी आँखों में पट्टी भी नहीं लगाना पड़ता हैं.

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles