Friday, April 4, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

SAKTI BRAKING : डकैती के मामले में बिहार से दबोचे गए चार लुटेरे

पुलिस को बताया पूरा प्लान

जान से मारने की धमकी देकर डकैती की घटना को दिया थाअंजाम

सेवानिवृत्त शिक्षिका के घर डकैती का मामला

सक्ती//
सेवानिवृत शिक्षिका के घर घुसकर डकैती करने वाले गिरोह के चार नकाबपोश लुटेरों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। आरोपियों ने घर में घुसकर कट्टा और चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था।आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने टीम का गठन किया था।
मामला डभरा थाना क्षेत्र के फगुरम चौकी क्षेत्र का है। डभरा थाना क्षेत्र के फगुरम चौकी क्षेत्र में ग्राम भाटा में 27 फरवरी को रात्रि करीब 7 बजे से 8 बजे के बीच कुछ नकाबपोश सफेद रंग की ईनोवा गाड़ी में रोशनी बाई के घर घुसकर लूट करने पहुंचे थे। महिला सेवानिवृत शिक्षिका हैं, घर में अकेली थी जिसे चाकू और कट्टे की नोंक में जान से मारने को धमकी देकर घर के आलमारी रखे सोने चांदी के जेवर और मोबाइल लैपटॉप रुपए लुट कर फरार हो गए थे।
एसपी ने सीसीटीवी फुटेज का सूक्ष्म अवलोकन, घटना के संबंध में विभिन्न टेक्निकल जानकारी जुटा पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी। विवेचना के दौरान विभिन्न साधनों से जानकारी मिली कि घटना स्थानीय एवं राज्य से बाहर व्यक्तियों द्वारा की गई है। जानकारी मिलने पर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की अलग– अलग टीमों को गुजरात, बिहार भेजा गया। इसके अलावा रायगढ़,रायपुर भी टीम भेजी गई।
पुलिस ने संदेह के आधार पर दीपेश उर्फ रोहित महतो निवासी गोवार धर्मपुर थाना बाड जिला पटना बिहार, विक्रम उर्फ कट्टा दिवाकर निवासी चकसमिया थाना सम्यकगढ़ जिला पटना, बिहार, रंजन कुमार साव निवासी सैदपुर थाना बाड जिला पटना बिहार, रेवती कुमार चौहान को हिरासत में लिया।

Popular Articles