Wednesday, April 23, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

पूर्व सांसद स्व.डॉ. बंसीलाल महतो के जन्म दिवस पर वितरित किया गया पौधा



बालको नगर I
सिविक सेंटर बालको स्थित भवानी क्लॉथ स्टोर के संचालक, समाजसेवी, वरिष्ठ भाजपा नेता शंकर अग्रवाल के द्वारा बालको नगर में पूर्व सांसद स्व.डॉ बंसीलाल महतो के जन्मदिवस के उपलक्ष में रिमझिम बारिश के फुव्हारों के साथ पौधों का वितरण कर स्व.डॉ महतो को याद करते हुए नमन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान समाज सेवी शंकर अग्रवाल के साथ मित्रगण एवं सहयोगी साथ रहे।

Popular Articles