Monday, April 28, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

पूर्व विधायक के बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत

जोधपुर।
राजस्थान के जोधपुर में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में शिव के पूर्व विधायक जालम सिंह रावलोत के बेटे निपुण राज सिंह की मौत हो गई। यह हादसा पाल रोड स्थित नहर चौराहे के पास हुआ, जहां कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़कर सड़क के दूसरी ओर जा पहुंची।
पुलिस के अनुसार, कार में निपुण राज सिंह (26) और उनके दोस्त पार्थ राठौड़ (25) सवार थे। वे चौपासनी की ओर जा रहे थे, तभी रात करीब 12 बजे तेज रफ्तार के कारण कार नियंत्रण खो बैठी और डिवाइडर पार कर गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोग जुट गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। चौपासनी थाना पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने निपुण राज सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं, पार्थ राठौड़ का समाचार लिखे जाने तक इलाज जारी है।
निपुण राज सिंह, पूर्व विधायक जालम सिंह रावलोत के बेटे थे और जैसलमेर जिले के सत्तो गांव से ताल्लुक रखते थे। उनके पिता बीजेपी के बाड़मेर जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया पर बीजेपी कार्यकर्ता और उनके समर्थक श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। पुलिस हादसे के कारणों की विस्तृत जांच कर रही है।

Popular Articles