Sunday, January 19, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

पहुंचविहीन क्षेत्र कस्तुरमेटा पहुंचे वन मंत्री कश्यप, लोगों में उत्साह

नारायणपुर । वन-जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास, सहकारिता और संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप ने जिले के पहुंचविहीन क्षेत्र कस्तुरमेटा में पहली बार पहुंच कर लोगों की समस्याओं को सुना और निराकरण का भरोसा दिलाया। उन्होंने कस्तुरमेटा शिविर पहुंचकर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अन्नप्राशन एवं गोदभराई कार्यक्रम में पहुंच कर माताओं को आशीर्वाद दिया। उन्होंने पुलिस जवानों की अफजाई करते हुए कहा कि नारायणपुर जिले के पहुंचविहीन क्षेत्रों में लगभग 18 से अधिक पुलिस कैंप स्थापित किया गया है, जिससे लोगों के जीवन में परिवर्तन देखने को मिल रहा है।

मंत्री कश्यप ने कस्तुरमेटा के पुलिस कैंप में लगाई गई शिविर में पहुंचकर क्षेत्र के लोगों को भरोसा दिलाया कि नारायणपुर से कस्तुरमेटा तक नियमित रूप से बस सेवा प्रारंभ की जाएगी। शिविर में लोगों से चर्चा करते हुए कहा कि जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र सहित सभी प्रकार के प्रमाण पत्र बनाने के लिए भरोसा दिलाया। उन्होंने शिविर में उपस्थित महिलाओं से महतारी वंदन योजना से प्रतिमाह मिलने वाली राशि की जानकारी ली। उन्होंने शिविर में उपस्थित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों से रोजगार उपलब्ध कराने तथा मनरेगा के माध्यम से कार्य प्रारंभ करने की बात कही। श्रीकेदार कश्यप ने शिविर के माध्यम से सभी प्रकार के प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश उपस्थित राजस्व अधिकारियों को दिए। ग्रामीणों के मांग पर वन मंत्री केदार कश्यप ने कुतुल में पानी की समस्या को हल करने का भरोसा दिलाया। शिविर में पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, एसडीएम अभयजीत मंडावी, तहसीलदार चिराग रामटेके, सौरभ कश्यप, जनपद सीईओ मेघलाल मण्डावी सहित जनप्रतिनिधि, ग्रामीण एवं पत्रकार उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles