Saturday, January 18, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

झुंड से बिछड़कर गहरे नाला में गिरा हाथी, रेस्क्यू में जुटा वन विभाग

कोरबा।
जिले के कोरबा वनमण्डल के अंर्तगत करतला वनपरिक्षेत्र के पीडिया गांव में एक हाथी झुंड से बिछड़कर गहरे नाला में गिर गया है। घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। नाला में गिरे हाथी को बचाने के लिए वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है।
डीएफओ अरविंद पी.एम समेत वन विभाग के अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया और हाथी को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू प्लान तैयार किया जा रहा है। वहीं, घटनास्थल के आसपास हाथियों का झुंड भी मंडरा रहा है, जिससे स्थिति और अधिक संवेदनशील बन गई है।
वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे हाथी के करीब न जाएं और रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा न डालें। मौके पर पुलिस बल भी तैनात किया गया है ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।
झुंड से बिछड़े हाथी को बचाने की प्रक्रिया में झुंड के अन्य हाथियों के आक्रामक होने की आशंका है। वन विभाग ने क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतते हुए ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर रहने का निर्देश दिया है।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles