गरियाबंद । प्रदेश के खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं जिले के प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल बुधवार 18 सितम्बर को जिले के दौरे पर रहेंगे। प्रोटोकॉल से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभारी मंत्री श्री बघेल 18 सितम्बर को सुबह 10.30 बजे गरियाबंद पहुंचेंगे। जहां वे सुबह 11 बजे पार्टी कार्यालय के कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम पश्चात श्री बघेल दोपहर 02 संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की विभागीय समीक्षा बैठक लेंगे। इसके उपरांत शाम 6.30 बजे गरियाबंद से महासमुंद जिले के लिए प्रस्थान करेंगे।