Sunday, January 19, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

रायपुर पुलिस का फ्लैग मार्च: गणेश विसर्जन व ईद को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

रायपुर । आगामी त्योहारी सीजन में गणेशोत्सव, गणेश विसर्जन/झांकी और ईद पर्व के मद्देनजर रायपुर पुलिस ने सुरक्षा की तैयारियों को सुनिश्चित करने के लिए रविवार को फ्लैग मार्च निकाला। इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार किया गया।

फ्लैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात ओ.पी. शर्मा, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी देवेन्द्र पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम डी.आर. पोर्ते सहित शहर के समस्त नगर पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी और सैकड़ों पुलिस अधिकारी एवं कर्मियों ने भाग लिया।

मार्च के मुख्य मार्ग:
फ्लैग मार्च को दो रूटों में विभाजित किया गया था:
रूट क्रमांक 01: पुलिस लाइन से प्रारंभ होकर धमतरी गेट, कालीबाड़ी चौक, मालवीय रोड, जयस्तंभ चौक, तात्यापारा चौक, तेलघानी नाका, आमापारा चौक, लाखेनगर चौक, भाठागांव चौक, संजय नगर, टिकरापारा थाना होते हुए वापस पुलिस लाइन तक गया।

रूट क्रमांक 02: पुलिस लाइन से रवाना होकर धमतरी गेट, मालवीय रोड, जयस्तंभ चौक, फाफाडीह चौक, गुढ़ियारी, रामनगर, गुरू गोविंद सिंह नगर, नूरानी चौक, कटोरा तालाब चौक से होकर पुलिस लाइन वापस लौटा।

इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य शहर में शांति और सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखना है, जिससे सभी त्योहारों का उत्सव शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा सके।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles