Saturday, January 18, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

पांच वर्षीय मासूम से दुष्कर्म के बाद हत्या, पड़ोसी के घर पानी की टंकी में मिला शव, गुस्साई भीड़ ने किया थाने का घेराव

भोपाल। शाहजहांनाबाद में दो दिन से लापता पांच वर्षीय बच्ची का शव गुरूवार सुबह उसके ही पड़ोसी के घर पानी की टंकी में मिला। वाजपेयी नगर मल्टी में पड़ोसी ने मंगलवार दोपहर को अपनी भांजी के साथ खेलने के लिए बच्ची को घर बुलाया था। घर में उसने बच्ची के साथ पहले दुष्कर्म किया और फिर गला रेतकर मासूम को मौत के घाट उतार दिया। बाद में उसने शव को पीछे के कमरे में रखी पानी की टंकी में बंद कर दिया था।

घटना के दो दिन बाद आरोपित के घर से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी, तब जाकर वारदात से पर्दा उठा। शाहजहांनाबाद थाना पुलिस ने मुख्य आरोपित 25 वर्षीय अतुल महाले, उसकी मां बसंती और बहन चंचल के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है।

साथ ही आरोपित के दोस्तों व रिश्तेदारों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने शार्ट पीएम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि की है। स्वजनों ने शाम को छोला विश्राम घाट में बच्ची का अंतिम संस्कार किया। पुलिस के अनुसार आरोपित मूलत: खरगौन जिले का रहने वाला है।वह भोपाल में अपनी मां और बहन के साथ रह रहा था, जबकि एक महीने पहले पत्नी मायके गई थी। घटना के दिन वह घर पर अकेला था। करीब 12 बजे बच्ची दूसरी मंजिल पर दादी के घर से पुस्तक लेकर पहली मंजिल पर अपने घर जा रही थी।

कुछ ही देर पहले मल्टी में मच्छरों को मारने के लिए नगर निगम के अमले द्वारा फागिंग की गई थी, जिससे की मल्टी में सभी के दरवाजे बंद थे। मौके का फायदा उठाकर आरोपित ने उसे बुलाया और फिर घटना को अंजाम दिया।घटना का विवरण देते हुए डीसीपी जोन- तीन रियाज इकबाल ने बताया कि मंगलवार को वाजपेयी नगर मल्टी के ए-एक ब्लाक में सुभाष नामक व्यक्ति ने अपनी पांच वर्षीय बच्ची के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। करीब 100 पुलिसकर्मियों ने मल्टी के सभी घरों की दो-तीन बार जांच की थी।साथ ही दूर-दराज के इलाकों में लगे सीसीटीवी भी खंगाले थे, लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला था, परंतु पुलिसकर्मी मल्टी के पास तैनात थे। गुरुवार को सुबह करीब 10 बजे मल्टी में ही रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को घर से बदबू आने की सूचना दी, संदेह के आधार पर पुलिस ने घर में जांच की तो पानी की टंकी में बच्ची का शव मिला।

आक्रोशित भीड़ ने किया थाने का घेराव

बच्ची का शव मिलने की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। कुछ ही देर सैकड़ों की संख्या में लोग घटना स्थल पर जमा हो गए। आक्रोशित लोगों ने सुबह मल्टी के पास हंगामा किया और आरोपित को फांसी देने की मांग की। आरोपित को गिरफ्तार कर पुलिस शाहजहांनाबाद थाने ले गई तो लोगों की भीड़ थाने पहुंच गई। यहां लोगों ने थाने का घेराव कर दिया और आरोपित व पुलिस के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की। आक्रोशित लोगों ने कहा कि बच्चियों से दुष्कर्म की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, इन्हें रोकने के लिए आरोपित को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए।

छह माह पहले फ्लैट में आया था परिवार

पुलिस ने इस मामले में आरोपित युवक अतुल, उसकी मां और बहन को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने फ्लैट के दूसरे कमरे में पानी की टंकी में बच्ची का शव छुपा रखा था। यह परिवार छह माह पहले ही फ्लैट में किराये से रहने आया था। आरोपित युवक की पत्नी एक माह पहले मायके चली गई थी।

आरोपित बेरोजगार है। उसकी बहन और मां काम पर जाते हैं। दिन में वह घर में अकेला होता है। आशंका जताई जा रही है कि उसने मंगलवार दोपहर बहला-फुसलाकर नाबालिग को अपने घर में बुलाया होगा।

कलेक्ट्रेट में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

उधर, भोपाल कलेक्टर ऑफिस में विधायक आरिफ मसूद की अगुआई में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राजधानी के साथ-साथ प्रदेशभर महिलाओं और बेटियों के साथ हो रहे अत्याचार और दुष्कर्म को लेकर प्रदर्शन किया। विधायक मसूद ने सीएम हाउस का घेराव करने की भी बात कही।

घर के पास से हुई थी गायब

वाजपेयी नगर निवासी सुभाष भालसे की बेटी सृष्टि मंगलवार दोपहर 12 बजे घर के पास से लापता हो गई थी। आसपास खोजबीन करने के बाद भी जब उसका कुछ भी पता नहीं चला तो उसी दिन दोपहर ढाई बजे शिकायत शाहजहांनाबाद थाने में की गई थी।

सघन सर्चिंग की थी

बुधवार को पुलिस की पूरी कंपनी ने बालिका के लापता होने से पहले और उसके बाद में उस क्षेत्र में पहुंचे वाहनों के नंबर के आधार पर उनके मालिकों से सघन पूछताछ की। पूरे इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज भी खंगाले गए। तलाशी अभियान में डाग स्क्वाड, ड्रोन की भी मदद ली गई।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles