Thursday, April 3, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

जिले के पांच शिक्षक हुए सम्मानित

शिक्षा के क्षेत्र में कर रहे हैं नवाचार और उत्कृष्ट कार्य

नारी सशक्तिकरण और समाज गौरव सम्मान का आयोजन

शिक्षक कला प्रतिभा छत्तीसगढ़ अकादमी ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच शिक्षकों को किया सम्मानित

बेमेतरा//
रायपुर में शिक्षक कला प्रतिभा अकादमी छत्तीसगढ़ ने संस्था के 1 साल पूर्ण होने पर राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बेमेतरा जिले के पांच शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
दरअसल, यह समारोह शिक्षक शिक्षिकाओं के समाज में उनके योगदान को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर मीनल चौबे और डीईओ विजय कुमार खंडेलवाल शामिल हुए। केंवतरा की नवाचारी शिक्षिका वर्षा जैन ने बताया कि, संस्था का उद्देश्य है समाज सेवा करना, जो शिक्षा, बच्चों का सर्वांगीण विकास, महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहे है, उन्हें सम्मानित कर, उन्हें प्रेरित करना है। समारोह में बेमेतरा जिले के पांच शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया।
बेमेतरा जिले के पांच शिक्षक शिक्षकों को सम्मानित किया गया। उनमें गायत्री जोगी, अंबालिका पटेल, गिरिजा पटेल, पुष्पेंद्र सिंह राजपूत, धनेश राम रजक शामिल है। सभी शिक्षक नवाचारी गतिविधियों से बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। इस दौरान सभी सम्मानित शिक्षकों को वहां मौजूद लोगों ने बधाई दी।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी डॉ कमल कपूर बंजारे, एपीसी भूपेंद्र कुमार साहू, डाइट के प्राचार्य जे के घृतलहरे, व्याख्याता थलज कुमार साहू, बीईओ साजा निलेश चंद्रवंशी, बीआरसी बीडी बघेल, बीआरसी बेरला खोम लाल साहू, प्रधान पाठक हरि केडिया, घनश्याम सोनी, अहिल्या कुंजाम, मैमूना सुल्ताना, वीणा रावटे, आशुतोष चौबे, स्वेता वर्मा, कल्याणी सिन्हा, चंदा सिन्हा, वर्षा जैन, प्रतीक जैन, सीएसी प्रकाश कुंजाम मौजूद रहे।

Popular Articles