पहाड़ी कोरवाओं को किया गया मत्स्य बीज व जाल का वितरण

छत्तीसगढ़

जशपुरनगर । विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए प्रधानमंत्री जनमन योजना संचालित की जा रही है। योजना के तहत् शासकीय विभागों के समन्वय से पेयजल, आवास, सड़क, मोबाईल मेडिकल यूनिट, छात्रावास निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से पोषण, वनधन केंद्र की स्थापना, आधर कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पक्का आवास, नल जल योजना, इंटरनेट एवं मोबाईल सर्विस की उपलब्धता तथा आजीविका संवर्धन के लिए कौशल विकास सहित महत्वपूर्ण गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जा रहा हैं। 

प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान-पीएम जनमन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों को विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के लिए लगातार शिविर लगाए जा रहे हैं। साथ ही इन परिवारों की समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है। जिला प्रशासन इन समुदाय के लोगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने लगातार प्रायसतर है, जिसका अब सुखद और सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं। जनमन योजना के तहत जिले के जनजातीय क्षेत्रों में शिविर आयोजन का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत् मछली पालन विभाग द्वारा बगीचा विकासखण्ड के देवडांड़, सरधापाठ एवं रौनी में पहाड़ी कोरवाओं को जनमन योजना के तहत् मित्स्य बीज एवं जाल का वितरण किया गया।