दन्तेवाड़ा । लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत संयुक्त जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में शनिवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी की मौजूदगी में कंप्यूटरीकृत प्रणाली से ईवीएम और वीवीपैट के प्रथम रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूर्ण की गई।
इस दौरान मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर जयंत नाहटा, अपर कलेक्टर राजेश पात्रे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक तिवारी, जिला कोषालय अधिकारी मनोज कुमार नारंग मौजूद थे। इसके तहत जिले में उपलब्ध 551 बैलेट यूनिट, 435 कंट्रोल यूनिट और 540 वीवीपैट में से दंतेवाड़ा विधानसभा के लिए 395 बैलेट यूनिट और 395 कंट्रोल यूनिट 423 वीवीपैट का प्रथम रेण्डमाईजेशन में आबंटित किया गया। इन सभी मशीनों के प्रथम रेण्डमाईजेशन की कार्यवाही कर स्कैनिंग कार्य आज पूर्ण की किया गया। इसके अलावा द्वितीय रेंडमाइजेशन 8 अप्रैल को किया जाना है।