भारती स्टेट बैंक के शाखा में लगी आग, मची अफरा तफरी

कोरबा छत्तीसगढ़

फायर ब्रिगेड की टीम ने संभाला मोर्चा, पाया आग पर काबू

कोरबा।

मंगलवार देर रात करीब सवा 12 बजे घंटाघर चौक के पास निहारिका क्षेत्र में स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा कार्यालय में आग लग गई। आग लगने की जानकारी होते ही यहां आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। आसपास के दुकानदारों ने भी यहां अपनी पहुंच बनाई। सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने यहां कनेक्शन विच्छेद किया और अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने दमकल वाहन के साथ पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास जारी रखा। और एक घंटा की कड़ी में मस्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गयाl विद्युत विच्छेद करने के कारण आसपास के इलाकों और कालोनी क्षेत्र में अंधेरा छा रहा।
बताया जा रहा है कि एसबीआई कर्मी की लापरवाही से यह आगजनी की घटना हुई है। यहां काम के बाद कर्मी एसी ऑफ करना भूल गए और इस लापरवाही के कारण सुबह से चल रही एसी में बढ़ती गर्मी ने शार्ट सर्किट करा दिया जिससे यहां आग लग गई।