Friday, April 4, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी भीषण आग

पाली – कोरबा//
नगर में संचालित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में गुरुवार की शाम आग लग गई। नगर पंचायत पाली के हृदय स्थल में स्थित गोलू इलेक्ट्रॉनिक दुकान में शार्ट-सर्किट से शाम के वक्त भीषण आग लग गई जिसे तीन घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। आग से नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।

नगर पंचायत पाली के वार्ड क्रमांक 5 बाजार पारा मे संचालित गोलू इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इलेक्ट्रिकल्स की दुकान है जहां कूलर , फ्रिज , अलमारी, एलईडी, एसी, इलेक्ट्रॉनिक बिजली उपकरण आदि के सभी सामान का विक्रय होता है। दुकान में शाम 6 बजे के लगभग शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग ने देखते ही देखे कई सामानों को अपनी चपेट में लेते हुए विकराल रूप धारण कर लिया। इस दौरान आग बुझाने के प्रयासों में बड़ी संख्या में उपस्थित नगर जनों ने सहयोग किया। घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा रही। व्यवस्था बनाने के लिए पाली थाना स्टाफ भी यहां पूरे समय मौजूद रहा।

Popular Articles