Friday, April 4, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

3 बच्चों का पिता करता था गांव की बेटी को परेशान, गिरफ्तार

रायपुर। धरसींवा थाना के रैता गांव में 3 बच्चों का पिता गांव की ही एक लड़की को लगातार मैसेज भेज भेजकर परेशान करता था। पुलिस ने लड़की की रिपोर्ट पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना धरसीवां के टीआई राजेंद्र दीवान के मुताबिक, ग्राम रैता निवासी सतनामी पारा के रहने वाले राजू धृतलहरे, जो 3 बच्चों का पिता है, अपने ही गांव की लड़की को मोबाइल से कॉल करके और मैसेज करके परेशान कर रहा था। लड़की के परिजनों की शिकायत पर आरोपी को थाना तलब कर पूछताछ करने पर अपनी गलती स्वीकार करने से कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।

वहीं दूसरी ओर ग्राम सांकरा के निवासी करण नवरंगे, जो गांव के स्कूल परिसर में शराब खोरी करने एवं बाजार वाले दिनों में बाहर से आने वाले व्यापारियों को परेशान करने की शिकायत पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर जेल दाखिल किया गया। थाना प्रभारी राजेन्द्र दीवान ने बताया कि थाना क्षेत्र में जो भी बदमाशी करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।

Popular Articles