Sunday, January 19, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

पिता ने अपने ही बेटे का चाकू से गला रेत कर की हत्या, जानिए पूरा मामला…

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले (Balrampur District) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले महुआडीह गांव की इस घटना से सभी का दिल दहल गया है. यहां अंधविश्वास के चलते एक पिता ने अपने ही मासूम बेटे की गला काटकर हत्या कर दी. इस मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक आरोपी कमलेश नगेसिया की मानसिक स्थिति सही नहीं है. ग्रामीणों की माने तो कमलेश नगेसिया कहता था कि उसके कान में कथित रूप से किसी की आवाज सुनाई देती थी. आवाज में उसको कहा जाता था कि नरबलि देने के बाद उसके परिवार सहित, उसकी मानसिक स्थिति सुधर जाएगी. उसकी इस बात तो उसके परिवारवालों ने नजरअंदाज कर दिया. लेकिन मौका मिलते ही कमलेश ने 4 साल के अपने बेटे की गला काटकर हत्या कर दी.

इस पूरे घटनाक्रम पर पुलिस का कहना है कि शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के महुआडीह गांव के निवासी आरोपी कमलेश नगेसिया बीते दो – तीन दिनों से ही अपने ही पत्नी और परिवार के सदस्यों को काटने की बात कहता था. इस बात को उसके घरवाले नजर अंदाज करते रहे, लेकिन बीती रात कलयुगी पिता ने अपने 4 साल के बेटे को जो कि अपनी मां के साथ घर में सो रहा था, उसे उठाकर आंगन में ले जाकर पहले मुर्गी का गला काटकर बलि चढ़ाया. फिर अपने पुत्र की इसी चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी घर से फरार था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles