102 गांवों के किसानों को मिलेगी सिंचाई सुविधा

छत्तीसगढ़ बिलासपुर

कलेक्टर ने की अरपा भैंसाझार परियोजना की समीक्षा

निर्माण कार्य में तेजी लाने कलेक्टर ने दिए निर्देश

बिलासपुर I
कलेक्टर ने आज अरपा भैंसाझार वृहद परियोजना की विस्तार से गहन समीक्षा की। कलेक्टर ने काम की धीमी गति पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुआवजा प्रकरणों के भी शीघ्र निपटारे पर जोर दिया। अरपा भैंसाझार परियोजना के पूरा होने पर कोटा, तखतपुर एवं बिल्हा विकासखण्ड के 102 गांवों के किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी ।
मंथन सभा कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में कलेक्टर अवनीश शरण ने अरपा भैंसाझार वृहद परियोजना में अब तक की प्रगति की जानकारी ली। जल संसाधन विभाग के एसडीओ ने बताया कि परियोजना की लागत 326.45 करोड़ है। परियोजना के पूरा होने पर ढ़ाई हजार हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी। कलेक्टर ने परियोजना के तहत निर्माण कार्यों के पूरा होने में हो रही देरी के कारणों की जानकारी ली। उन्होंने परियोजना के तहत होने निर्माण कार्यों में आ रही समस्याओं के जल्द निपटारे के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने कहा कि मुआवजा से संबंधित विवादों का शीघ्र निराकरण करते हुए मुआवजा प्रकरण बनाए जाएं और गलत मुआवजे पर वसूली की कार्रवाई करने कहा। परियोजना के अंतर्गत अवार्ड पारित किए गए समस्त भूमियों का अभिलेख दुरूस्त करने के निर्देश एसडीएम कोटा, तखतपुर एवं बिल्हा को दिए गए। उल्लेखनीय है कि अरपा भैंसाझार वृहद परियोजना के तहत जिले के कोटा, तखतपुर एवं बिल्हा विकासखण्ड के 102 गांवों के 25 हजार हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी। परियोजना के अंतर्गत अभी तक 157 भूअर्जन प्रकरणों में 380.55 करोड़ रूपए का अवार्ड पारित किया गया है।
बैठक में एडीएम आर.ए. कुरूवंशी, एसडीएम कोटा पीयूष तिवारी, एसडीएम तखतपुर वैभव कुमार क्षेत्रज्ञ, एसडीएम बिल्हा बजरंग सिंह वर्मा एवं जल संसाधन विभाग के एसडीओ, उप अभियंता सहित संबंधित पटवारी उपस्थित रहें।