मशहूर सिनेमैटोग्राफर गंगू रामसे का निधन

बॉलीवुड

मुंबई । लोकप्रिय रामसे ब्रदर्स के प्रतिष्ठित सिनेमैटोग्राफर गंगू रामसे का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। उनके परिवार ने मीडिया पर एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया था, जिसमें लिखा था ‘हमें बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि रामसे ब्रदर्स में से एक फेमस सिनेमैटोग्राफर, फिल्म निर्माता और एफयू रामसे के दूसरे सबसे बड़े बेटे गंगू रामसे का निधन हो गया। वह हमें इस दुनिया में छोड़कर चले गए।’ पिछले एक महीने से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझने के बाद 83 वर्ष की आयु में गंगू रामसे ने दुनिया को अलविदा कह दिया। पिछले 1 महीने से सिनेमैटोग्राफर गंगू रामसे बीमार चल रहे थे। उनका इलाज एक महीने से मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में चल रहा था। गंगू रामसे का शानदार करियर दशकों तक चला, जिसने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री पर एक अमिट छाप छोड़ी। उन्होंने रामसे ब्रदर्स के बैनर तले 50 से अधिक हिट फिल्मों में अपना योगदान दिया है, जिसमें ‘वीराना’, ‘पुराना मंदिर’, ‘बंद दरवाजा’, ‘दो गज जमीन के नीचे’, ‘सामरी’, ‘तहखाना’, ‘पुरानी हवेली’ और ऋषि कपूर के साथ ‘खोज’ जैसी क्लासिक फिल्में शामिल हैं।