Monday, January 20, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

फेमस बंगाली अभिनेत्री पायल मुखर्जी की कार पर हमला, एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर सुनाई आपबीती

बंगाल की फेमस अभिनेत्रियों में से एक मानी जाने वालीं पायल मुखर्जी को लेकर एक खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस की कार पर कुछ लोगों ने हमला किया है। इस बारे में खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर बताया है। दरअसल, पायल पर शुक्रवार शाम दक्षिण कोलकाता के साउथ एवेन्यू में बाइक सवार एक बदमाश ने हमला कर दिया। इस घटना से एक्ट्रेस बुरी तरह सहमी हुई हैं। अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे अपने साथ हुई घटना की शिकायत करती दिख रही हैं।

बाइक सवारों ने दरवाजा खोलने की कोशिश की

पायल मुखर्जी ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वे रोती हुई नजर आ रही हैं। वे वीडियो में दावा कर रही हैं कि जब वे साउथ एवेन्यू पर अपनी कार चला रही थीं, तभी एक बाइक सवार ने उनसे अपने गाड़ी का दरवाजा खोलने के लिए कहा। बता दें कि इस समय देशभर में कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक जूनियर डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या मामले को लेकर जमकर प्रदर्शन हो रहे हैं। लोग जल्द से जल्द इस मामले में न्याय की मांग कर रहे हैं। इतना ही नहीं, इस तरह के मामलों ने पश्चिम बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस वीडियो को बीजेपी ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, ‘अब बंगाली एक्ट्रेस पायल मुखर्जी कोलकाता के दक्षिणी एवेन्यू में बाइक सवार हमलावर द्वारा दुर्व्यवहार और हमला किए जाने के दौरान अपनी जान के डर से लाइव होती हैं। आश्चर्य है कि राज्य की गृह मंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता को महिलाओं के लिए दुस्वप्न में कैसे बदल दिया है। उनके सलाहकार महिलाओं को रात की ड्यूटी से दूर रहने के लिए कह रहे हैं।’

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles