Wednesday, April 23, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

साली को लेकर फुर्र हुआ जीजा

घरवालों की बात सुन पुलिस भी हैरान

मैनपुरी I
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में गर्भवती पत्नी को छोड़कर आरोपी अपनी साली को लेकर गायब हो गया। परिजन ने काफी तलाश की। लेकिन, पता नहीं लग सका। थाने में शिकायत की। यहां कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित पक्ष ने बृहस्पतिवार को एसपी कार्यालय पहुंच कर शिकायत दी। आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किए जाने की मांग की है।
मामला किशनी थाना क्षेत्र के एक गांव का है। गांव निवासी युवक ने बताया कि बहन की शादी जनपद इटावा नगला तेज निवासी युवक के साथ की है। तभी से बहनोई का घर पर आना जाना है। करीब दो माह तक बहनोई घर पर रुके और 13 जून को अविवाहिता बहन को लेकर चले गए। पीड़ित ने बताया कि उसकी बड़ी बहन इस समय पांच माह की गर्भवती है।
इसकी शिकायत थाना किशनी में दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। बहनोई का सहयोग उसके परिजन भी कर रहे हैं। आरोपी ने उसकी बड़ी बहन का जीवन बर्बाद कर दिया है। छोटी बहन को लेकर इटावा में छिपा बैठा है। पीड़ित ने एसपी से आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराए जाने व कार्रवाई की मांग की है।

Popular Articles