कुसमुंडा मार्ग में लगा जाम
कोरबा।
कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में स्थित एसईसीएल की कुसमुंडा खदान में रोड सेल वाहनों की सुबह इंट्री बंद कर दिए जाने से कुसमुंडा-कोरबा मुख्य मार्ग पर इमलीछापर-शिव मंदिर चौक के निकट वाहनों का भारी जाम लग गया जिसकी वजह से आने-जाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जाम सुबह लगा जो लगभग 3 घंटे तक जारी रहा। बाद में पुलिस विभाग के अधिकारियों व जवानों के आने व वाहनों को व्यवस्थित कराए जाने के बाद जाम खुला। तत्पश्चात जाम में फंसे लोग अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए।
बताया जाता है कि इस मार्ग पर एक महीने से कोयला लदे वाहनों का आवागमन व्यवस्थित ढंग से हो रहा था और आए दिन जाम की समस्या से कोयलांचल वासियों को राहत मिली थी। किंतु कोल इंडिया के चेयरमेन व वन महानिदेशक के खदान दौरे को लेकर एसईसीएल प्रबंधन द्वारा खदान में रोड सेल वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई थी। फलस्वरूप वाहनों की लंबी कतार कल से ही लगने लगी थी। रात में वाहनों को खदान में प्रवेश दिए जाने पर मार्ग पर वाहनों की भीड़ कुछ कम हुई और जाम लगभग खत्म होने के कगार पर पहुंच गया था लेकिन सुबह फिर एसईसीएल प्रबंधन द्वारा खदान में वाहनों की एंट्री बंद कर दिए जाने से वाहनों की लंबी कतार इमलीछापर-शिव मंदिर चौक के निकट लग गई। इस दौरान कुछ चालकों द्वारा जल्दी पहुंचने की जल्दबाजी में अव्यवस्थित ढंग से अपने वाहनों को मार्ग पर लगा दिए जाने की वजह से वाहनों की कतार चार-पांच लाइन में हो गया और एक बार फिर जाम लग गया। जाम के कारण लोग आगे नहीं जा सके और इसमें काफी देर तक फंसे रहे। जानकारी मिलने पर कुसमुंडा थाने से पुलिस विभाग के अधिकारी व जवान मौके पर पहुंचे और वाहनों को व्यवस्थित कराए जाने के साथ ही जाम को खुलवाया। मार्ग पर लगे जाम के सामान्य होने पर इसमें फंसे लोगों ने अपने-अपने गंतव्य का रूख किया।