Sunday, January 19, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

हेल्थ सेक्टर के अधोसंरचना निर्माण कार्य की अभियंता करें, सतत मॉनिटरिंग : कलेक्टर

सूरजपुर । कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज कलेक्टर रोहित व्यास की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति व जिला स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत विभिन्न समितियों की बैठक का आयोजन किया गया था।

जिसमें निर्माण एजेंसी की समीक्षा के साथ बैठक की शुरुआत हुई, जिसमें कलेक्टर ने हेल्थ सेक्टर की महत्वता को बताते हुए हाउसिंग बोर्ड, सीजीएमएससी के उपस्थित अभियंताओं को निर्देशित किया गया कि सभी संबंधित ठेकेदारों के ऊपर सतत मॉनिटरिंग की जाये। निर्माण कार्य में अनियमितता पाये जाने पर नोटिस देते हुये लापरवाह ठेकेदारों पर ब्लैक लिस्ट करने की कार्यवाही के निर्देश भी उन्हें दिये गये। इसके साथ ही निर्माण एजेंसी द्वारा निर्माण कार्य पूर्ण होने की अंतिम तिथि मांगी गई, जिसे कार्यवाही विवरण एंट्री करने की बात कही गई ताकि हेल्थ सेक्टर के अधोसंरचना को समय पर पूर्ण कराया जा सके और एजेंसी व ठेकेदारों पर प्रशासनिक कसावट लाई जा सके। समिति की बैठक में स्वास्थ्य विभाग में रेगुलर व एनएचएन के ह्यूमन रिसोर्स को लेकर तथा स्वास्थ्य विस्तार के मुख्य बिंदुओं को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ कमलेश नंदिनी साहू, सीएमएचओ डॉ कपिल पैकरा, सिविल सर्जन डॉ अजय मरकाम, डीपीएम डॉ प्रिंस जयसवाल व समिति के सदस्य उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles