Wednesday, April 23, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

हाथियों ने राशन दुकान पर धावा बोला, चैनल गेट तोड़कर खा गए चावल…

रायगढ़ । रायगढ़ में हाथियों का झुण्ड विचरण कर रहा है। हाथियों का दल रायगढ़ के एडूकला गांव पहुंचा, जहां उन्होंने पीडीएस दुकान पर धावा बोला। हाथियों ने चेनल गेट, शटर तोड़ दिया और अंदर घुस गए। अंदर जाकर वहां बोरियों में रखे चावल को खाया, बिखराया और चलते बने। यह घटना धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज की है।

मिली जानकारी के अनुसार, पिछले कई दिनों से जंगली हाथियों का दल इस जंगल में डेरा जमाए हुए है। वहीं अनाज की खुशबू उन्हें पीडीएस दुकान तक खींच लाई। यहां पर उन्होंने दुकान का शटर तोड़ दिया और जमकर उत्पात मचाया। उन्होंने बोरियों में रखे चावल को खाया, कुछ बिखराया और चले गए। घटना के बाद वन विभाग अलर्ट मोड पर आ गया। विभागीय कर्मचारियों ने गांव में मुनादी कर लोगों को हाथियों से दूर रहने की हिदायत दी है।

Popular Articles