Wednesday, December 18, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

हाथी ने ग्रामीण उतारा मौत के घाट

BJP NARENDRA DEWANGAN
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

सूरजपुर।
जिले के आसपास के इलाकों में लगातार हाथियों का दल विचरण कर रहे है। हाथियों के दल से बिछड़कर एक हाथी गांव में पहुंच गया, जहां एक ग्रामीण को कुचला दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण बोझा मार्ग पर चक्का जाम कर प्रदर्शन कर रहे है। मृतक परिवार को मुआवजा और नौकरी देने की मांग कर रहे हैं ।
दरअसल, बीती रात को हाथियों के दल से बिछड़कर एक हाथी प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के सारसताल गांव पहुंचा गया। दल से बिछड़े हाथी का सामना ग्रामीण से हो गया, जहां हाथी ने ग्रामीण को कुचल कर मार डाला। गांव के लोगों ने बताया कि, गांव में लाइट नही होने के कारण हाथी की आवाज सुनकर मृतक घर से बाहर निकला था तभी उनका सामना हाथी से गया और उसी जगह हाथी ने उसे मार डाला।

Elephant kills villager
Elephant kills villager

इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शव को रखकर चक्का जाम कर दिया। वन विभाग और बिजली विभाग के खि़लाफ़ कार्रवाई की मांग करने लगे। इसकी जानकारी मिलते ही प्रतापपुर जनपद पंचायत के अध्यक्ष जगत आयाम भी मौके पर पहुंच गए और उनका समर्थन किया। वहीं चक्का जाम की जानकारी मिलते ही प्रतापपुर एसडीएम पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच और लोगों को समझाइश दे रहे है।

ग्रामीणों ने कहा कि, वन विभाग के लापरवाही के कारण आए दिन ग्रामीण को अपनी जान गंवानी पड़ रहा है। वहीं बिजली होने के बाद भी हमेशा कटौती रहती है, जिससे इस तरह की घटना हो रही है। इसके बाद एसडीएम ने आश्वासन दिया कि, बिजली विभाग को बुलाया जाएगा और उनसे चर्चा करके आगे लाइट कटौती न हो उस पर ध्यान देने की बात कहीं जाएगी। तब जाकर कहीं चक्का जाम समाप्त हुआ।

Popular Articles