जिले के धान खरीदी केंद्र में घुसा हाथी, चट कर गया धान

0
131
Elephant entered the paddy procurement centre of the district, ate up the paddy
Elephant entered the paddy procurement centre of the district, ate up the paddy

मचाया जमकर उत्पात

रायगढ़।
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के धान खरीदी केंद्र में एक दंतेल हाथी आ धमका। इस दौरान हाथी ने जमकर उत्पात मचाया साथ ही धान को भी खा गया। वहीं मंडी में मौजूद ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाया है। इस दौरान बड़ी मुश्किल से ग्रमीणों और मंडी कर्मचारियों ने हाथी को खदेड़ा। हाथी रायगढ़ वन मंडल के बंगुरसिया गांव में पहुंचा है। लगातार हाथियों का दल इलाके में विचारण कर रहे हैं।