Friday, May 9, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

जिला सचिव दीपक यादव के नेतृत्व मे 40 वालंटियर्स में पर्वो के अवसर पर की ड्यूटी

ट्रैपिक कंट्रोल व भीड़ नियंत्रण में स्काउट्स गाइड्स ने दिया सहयोग 

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में कलेक्टर एसएसपी ने किया सम्मान

जांजगीर चांपा // 36 वे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के समापन अवसर पर कलेक्टर श्री आकाश छिकारा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला,एडीएम श्री उज्जवल पोरवाल,एएसपी श्री उमेश कश्यप के करकमलों से आज स्काउट्स गाइड्स को उनके सेवा कार्यो के लिए सम्मानित किया गया दुर्गा पूजा एवं विभिन्न पर्वों के अवसर पर श्री दीपक कुमार यादव (जिला सचिव) व्याख्याता शास उमावि मड़वा के दिशा निर्देश पर श्री पूरन लाल पटेल डीटीसी स्काउट शिक्षक शात उमावि खोखरा के मार्गदर्शन में श्रीमती धनगत महंत (डीटीसी गाइड) शास हाई स्कूल करमंदा,स्काउट मास्टर श्री राजेन्द्र कुमार कश्यप शास उनावि किरीत,श्री प्रभाव कुमार वानी रोवर लीडर भारती विद्या मंदिर लगरा,श्री अनिल कुमार सिदार (स्काउट मास्टर) शास हाई स्कूल करमा एवं गाइड कैप्टन कु श्वेता जायसवाल शा उमावि मड़वा के सहयोग से यातायात व्यवस्था बनाने व भीड़ को नियंत्रित करने में शास उमावि मड़वा से सोनाली पटेल, पूर्वशी साहू,प्रेगेन्द्र साहू, भागीरथी बरेठ, भूनेश कंवर , शा उमावि करमंदा से प्रिया कर्ष,कुसुमलता, निकिता बरेठ, साक्षी साहू, अंकिता प्रधान, पूनम सूर्यवंशी, श्रद्धा लाठकर, पूजा लाठकर,भारती, स्वाती विश्वकर्मा, दिलेश्वरी हाई स्कूल करमा सें सोनाली खैरवार, प्रीति निर्मलकर,आकांक्षा यादव,
शास उमावि किरीत से रिया पात्रे,
हिना मधुकर, टीप कुमारी यादव, उषा साहू, चेतन मधुकर, ममता टण्डन
अमृता कुर्रे, ओपन रेंजर टीम ऋतु साहू, काजल पाटले, रोवर सुशबूराज पटेल, ओपन रेंजर क्रू से कु पायल पटेल
भारती विद्या मंदिर लगरा से भूपेन्द्र कुमार
नगपाल कश्यप, किशन कुमार साहू ने ड्यूटी दी । सभी को सम्मानित किया गया ।

Popular Articles