नशे के खिलाफ दुर्ग पुलिस की कार्यवाही, 24 गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ भिलाई

भिलाई । नशे का अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही किये जाने हेतु रामगोपाल गर्ग, भापुसे, वरि पुलिस अधीक्षक, दुर्ग व्दारा निर्देशित किये जाने पर अभिषेक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, दुर्ग एवं अनंत साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, दुर्ग के मार्गदर्शन में जिले में अभियान चलाकर विभिन्न थाना क्षेत्रों से गांजा का अवैध कारोबार करने के 09 प्रकरणों में कुल 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 63 कि. ग्राम से अधिक का गांजा, 1 अर्टिगा कार, 1 मोटर सायकल एवं मोबाईल कीमती लगभग 1184650/- रूपये जप्त किया गया ।

इसी प्रकार प्रतिबंधित नशीली दवाईयों का विक्रय की सूचना प्राप्त होने पर विभिन्न थानों के 3 प्रकरणों में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 1 कार, लगभग 44273 नग एल्प्राजोलम केप्सूल एवं स्पासकोर वन प्लस टेबलेट कीमती लगभग 172405 /- रूपये का बरामद किया गया। नशीली दवाईयों के विक्रय के थाना मोहन नगर के प्रकरण में पूर्व में आकांक्षा खण्डेलवाल को 4800 नग प्रतिबंधित एल्प्राजोलम कैप्सूल कीमती 45000/-रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया था, इस प्रकरण के फरार आरोपी वैभव खण्डेलवाल को गिरफ्तार किया गया। साथ ही 5 थाना क्षेत्रों में ब्राउन शुगर एवं हेरोईन (चिट्टा) का अवैध व्यापार करने वाले 5 आरोपियों को पकड़ा जाकर इनके कब्जे से 01 कार, एक तौल मशीन एवं 390 ग्राम से अधिक ब्राउन शुगर एवं हेरोईन (चिट्टा) कीमती 3172000/- रूपये से अधिक का जप्त किया गया। थाना मोहन नगर क्षेत्र में नागपुर से आकर ब्राउन शुगर की बिक्री के आरोपी अजय सोनानी को भी इस दौरान गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुयी।

इस प्रकार दुर्ग पुलिस व्दारा अब तक जिओ खुलकर नशा मुक्ति अभियान में ब्राउन शुगर के 03 प्रकरणों में 03 आरोपियों, हेरोईन (चिट्टा) के 02 प्रकरण में 02 आरोपियों, गांजा के 09 प्रकरणों में 15 आरोपियों एवं प्रतिबंधित नशीली दवाईयों के 4 प्रकरणों में 4 आरोपियों इस प्रकार कुल 18 प्रकरणों में 24 आरोपियों को गिरफ्तार कर नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 2 कार 3 एक्टिवा 1 मोटर सायकल, मोबाईल, तौल मशीन एवं मादक पदार्थ कुल कीमती 45.25 लाख रूपये से अधिक का जप्त करने में सफलता प्राप्त की गयी। नशे के अवैध कारोबार करने वालों के विरूद्ध दुर्ग पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।