Wednesday, April 30, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

दुकालू राम का पशु व्यापारी पंजीयन प्रमाण पत्र निलंबित

कोरबा । छुरीकला विकासखंड कटघोरा में विगत 23 अप्रैल को गौ सेवा संगठनों द्वारा 105 पशुओं को नगर पंचायत छुरी के ग्राम विन्झपुर अहिरन नदी के किनारे से ले जाते हुए पकड़ा गया था जिस पर कटघोरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। साथ ही कलेक्टर के समक्ष भी प्रकरण पर शिकायत दर्ज करायी गयी थी।

कलेक्टर के निर्देश पर उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएँ द्वारा इस संबंध में दुकालू राम केवंट से 03 बिन्दुओ में जवाब माँगा गया था। दुकालू राम केवट से प्राप्त जानकारी व वांछित दस्तावेज संतोषप्रद नहीं पाए जाने के कारण कृषक पशु संरक्षण अधिनियम के तहत उनका पशु व्यापारी पंजीयन प्रमाण पत्र आगामी आदेश तक निलंबित किया गया है।

Popular Articles