Wednesday, April 23, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

शराब के नशे चूर प्रोफेसर ने कार चलाते चार को उड़ाया, एक की मौत


इंदौर।
शहर में गुरुवार शाम शराब के नशे में कार चला रहे प्रोफेसर ने कईं वाहनों को ठोकर मार दी। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, तीन युवतियां घायल हैं। हिट एंड रन की घटना अन्नपूर्णा थाना अंतर्गत महावर नगर की है। कार से महू नाका की तरफ से आ रहे प्रोफसर ने दोपहिया वाहन चालकों को टक्कर मार दी।
हिट एंड रन केस में स्कूटर से अन्नपूर्णा जा रही सरोज देवी दुबे की मौत हो गई। सरोज के साथ स्कूटी में उनकी पोती खुशी भी सवार थी। एसआइ सुदिप्ता के मुताबिक हादसे में निलिमा और प्राची भी घायल हुई हैं। मौके से कार और प्रोफेसर आशुतोष सतपथी को पकड़ लिया है। वह वैष्णव एकेडमी का प्रोफेसर है। पुलिस ने शराब के नशे में होने की पुष्टि की है।

Popular Articles