

ड्रीम 11 पर इस तरह बेस्ट टीम बनाकर जीते 1 करोड़ रुपए
23 मार्च को न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान मैच में उनकी बनाई टीम ने हासिल किए 1138 पॉइंट
पत्थलगांव//
छत्तीसगढ़ के पत्थलगांव क्षेत्र के गोढ़ीकलां गांव के रहने वाले जगरनाथ सिंह सिदार ने अपनी क्रिकेट की समझ और रणनीति के दम पर ड्रीम इलेवन फैंटेसी क्रिकेट प्लेटफॉर्म पर 1 करोड़ रुपये जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। 23 मार्च को न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान मैच में उनकी बनाई टीम ने 1138 पॉइंट हासिल किए जिससे वह टॉप पर पहुंच गए और उन्हें यह बड़ी पुरस्कार राशि मिली।
जगरनाथ सिंह सिदार ने अपनी ड्रीम इलेवन टीम में जे. डफी को कप्तान, एच. राउफ को वाइस-कप्तान बनाया। उनकी यह रणनीति कारगर साबित हुई और उनकी टीम सबसे ज्यादा पॉइंट हासिल कर टॉप पर पहुंच गई।
जगरनाथ की इस सफलता के बाद उनके गांव में उत्सव जैसा माहौल बन गया है। लोग उनके घर पहुंचकर बधाइयां दे रहे हैं, मिठाइयां बांट रहे हैं, और उनकी जीत का जश्न मना रहे हैं। जगरनाथ के इस ऐतिहासिक जीत से गांव के युवाओं को भी प्रेरणा मिली है और अब वे भी ड्रीम इलेवन में अपनी किस्मत आजमाने की सोच रहे हैं।
यह खबर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। एक यूजर ने कमेंट किया, “ये है असली ‘फैंटेसी टू रियलिटी’ स्टोरी। अब तो मैं भी टीम बनाकर किस्मत आजमाऊंगा।वही अब जो गांव वाले पहले सिर्फ खेती और पशुपालन में व्यस्त रहते थे, अब वे क्रिकेट में गहरी रुचि दिखाने लगे हैं। एक ग्रामीण ने कहा, “अब हमारा भी हर मैच देखना पक्का है, क्या पता अगली बार हमारा नंबर लग जाए!”यह घटना साबित करती है कि मेहनत और सही निर्णय से किस्मत बदली जा सकती है। जगरनाथ की जीत ने न केवल उनके परिवार की जिंदगी बदल दी है, बल्कि पूरे गांव को एक नई उम्मीद भी दे दी है।