Monday, March 3, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस : विज्ञान के लिए जन और जन के लिए विज्ञान-डॉ. संजय गुप्ता

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान के नवीन तकनीकों से अवगत हुए इंडस पब्लिक स्कूल दीपका विद्यार्थी

इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस उत्साह के साथ मनाया गया

जीवन विज्ञान के प्रयोग जैसा है – डॉ0संजय गुप्ता

दीपका – कोरबा //
आधुनिक युग विज्ञान का युग है। विज्ञान ने लोगों के जीवन को बहुत सुखी और सरल बना दिया है । आज हम विज्ञान के बिना समाज की कल्पना नहीं कर सकते । विज्ञान के अधिकाधिक प्रयोग तथा विद्यार्थियों में वैज्ञानिक शोध उत्पन्न कर उनकी जिज्ञासा प्रवृत्ति को बढ़ाना इन सभी उद्देश्यों को अग्रसर करते हुए इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में विज्ञान दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । राष्ट्रीय विज्ञान दिवस विज्ञान से होने वाले लाभों के प्रति समाज में जागरूकता लाने और वैज्ञानिक सोच पैदा करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तत्वाधान में हर वर्ष 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है ।

इंडस पब्लिक स्कूल दीपका ग्रामीण अंचल में अवस्थित है जो बहुत ही कम समय में नए-नए मुकाम हासिल कर चुकी है । विद्यालय का प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण अंचल के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को जो उत्तम शिक्षा से वंचित रहते हैं ऐसे विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान कराना, विद्यार्थियों के अन्दर वैज्ञानिक सोच उत्पन्न करवाना, ग्रामीण समाज के लोगों को जागरूक करवाना, विद्यार्थियों के भविष्य के नए-नए साधनों एवं अवसर उत्पन्न करवाना आदि प्रमुख है । विद्यालय में विज्ञान शिक्षण को बढ़ावा देने के लिए हर प्रकार की सुविधाएँ उपलब्ध करवाई गई है । उत्तम प्रयोगशाला कक्ष में हर प्रकार की प्रयोगिक वस्तुएँ उपलब्ध है जो विद्यार्थियों के नवीन प्रयोग कार्य के लिए उत्तम है ।


राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर यहाँ के उच्च योग्यता वाले अनुभवी विज्ञान शिक्षक एवं शिक्षिकाएँ पारुल पदवार, अजीत कुमार., बीरेंद्र गुप्ता, स्मृति रेखा एवं कीर्ति अग्रहरि इत्यादि के दिशा-निर्देशन में कार्यक्रम का संचालन किया गया। इस वर्ष राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का थीम -‘‘ विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में वैश्विक नेतृत्व के लिए भारतीय युवाओं को सशक्त बनाना” था । विद्यार्थियों से लेख लिखवाए गए तथा इस विषय पर सेमीनार आयोजित कर बच्चों की प्रश्नों को समझाया गया । रमन प्रभाव विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रोजेक्टर के माध्यम से विज्ञान के नए-नए प्रयोग के बारे में जानकारी दी गई । बीरेंद्र गुप्ता एवं अजीत कुमार ने रमन प्रभाव के विषय पर जानकारी दी, विज्ञान के क्षेत्र में उनका योगदान के बारे में बताया गया । स्कूल के विज्ञान शिक्षक-शिक्षिकाएँ विद्यार्थियों को नए-नए प्रयोग के द्वारा विभिन्न प्रकार की वैज्ञानिक दृष्टिकोण वाली जानकारी प्रदान करवाते हैं । विज्ञान की परिकल्पनाओं को विभिन्न प्रयोगों के माध्यमों से चरितार्थ करते हैं । यहाँ न केवल पाठ्यपुस्तक के माध्यम से अपितु प्रयोगिक कार्यो पर भी विशेष बल दिया जाता है । प्रत्येक वर्ष यहाँ समय-समय पर विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है ।


कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को संबोधित किया और देश के सभी वैज्ञानिकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि देश के विकास के लिए वैज्ञानिक सोच का प्रसार आवश्यक है । विज्ञान के बिना विकास की राह में तीव्रता से आगे नहीं बढ़ा जा सकता है । विज्ञान से गलत धारणा और अंधविश्वास का विनाश होता है । विज्ञान और तकनीकी को प्रसिध्द करने के साथ-साथ हमें देश के नागरिकों को इस क्षेत्र में मौका देकर नई ऊचाइयों को हासिल करना है । राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का उद्देश्य ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण लाने एवं उसके प्रसार में निश्चित रूप से सहायक सिध्द हो सकते हैं । ‘‘युवाओं का वैज्ञानिक सोच देश को नई दिशा दे सकता है ।
==================================================

520c2677-aa36-4778-a1e7-467ea478c149
87e0a10b-c25c-488d-b475-d072caee406d
5838a943-ebb6-47a6-b9f0-f59cb2ccd7bf
3f19c239-6b6c-4bec-adfe-ad7223686620
previous arrow
next arrow

Popular Articles