दीया छत्तीसगढ़ ने मनाया युवा उत्कर्ष एवं युवा सम्मान समरोह

छत्तीसगढ़ भिलाई

भिलाई । अखिल विश्व गायत्री परिवार की युवा शाखा दिव्य भारत युवा संघ छत्तीसगढ़ द्वारा स्थापना के 10 वर्ष पूर्ण होने पर युवा उत्कर्ष एवं युवा सम्मान 2024 का आयोजन किया गया। गायत्री विद्यापीठ राजनांदगाव में आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम व युवा सम्मान समारोह को स्वामी विवेकानंद के 161 वां जयंती के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जोन समन्यवक गायत्री परिवार छ. ग  श्रीमती आदर्श वर्मा एवं विशेष अतिथि सभी उपजोन समन्यवक  एस पी सिंग, सी पी साहू,  लेखराम साहू, दानेश्वर शर्मा, नन्द किशोर सूरजन, सूर्यकांत चितलांगिया एवं अन्य जिलो के जिला समन्यवक रहे। कार्यक्रम मे छत्तीसगढ़ के 15 जिलों सें 700 से अधिक युवाओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रज्ञागीत एवं दीपप्रज्वलन से किया गया। गायत्री विद्यापीठ राजनादगांव के बच्चों ने स्वागत गीत, नारी जागरण पर नुक्कड़ नाटक, गायत्री परिवार के सात आंदोलनों पर आधारित नृत्य एवं आत्मसुरक्षा कराते जैसे कार्यक्रमों से सबका मन मोह लिया।  वहीँ अन्य जिलों से आये प्रतिभागियों ने भी जहाँ एक ओर विवेकानंद एवं  नशामुक्त युवा पर आधारित नाट्य प्रस्तुति से समाज एवं राष्ट्र भक्ति की प्रेरणा जगाई वहीँ दूसरी ओर छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य के माध्यम से युवाओं परंपरा से भी जोडऩे का प्रयास किया।