Sunday, February 2, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

जिले इस वार्ड में भाजपा-कांग्रेस में दो सगे भाईयों के बीच होगा मुकाबला

एक को भाजपा ने तो दूसरे को कांग्रेस ने बनाया प्रत्याशी

देवभोग नगर पंचायत के वार्ड 15 में पार्षद का मुकाबला रोचक

गरियाबंद//
राजनीतिक दलों ने अब भाई से भाई को जुदा कर दिया है । यही वजह है कि दो सगे भाई जो एक घर में रहते हैं। उन्हें अलग-अलग पार्टी ने टिकट दे कर दोनों भाइयों के बीच एक दरार पैदा कर दी है। प्रचार के दौरान यह दरार खाई में नजर आएगी क्योंकि वोट मांगने अंततः जनता के पास निकलना पड़ेगा और बिना बुराई के वोट मिलना नहीं है बुराई भी चाहे पार्टी की हो चाहे व्यक्तिगत हो।
जिले के देवभोग नगर पंचायत के वार्ड 15 में पार्षद का मुकाबला रोचक हो गया है। यहां दो सगे भाई प्रमुख राजनीतिक दलों के टिकट से आमने सामने चुनाव मैदान में हैं। पांच भाई वाले परिवार के दूसरे नंबर के भाई विनोद पांडे को कांग्रेस ने अपना पार्षद प्रत्याशी बनाया है। वहीं चौथे नंबर के मूनू राम पाड़े को भाजपा ने मैदान में उतार दिया है।
छोटे भाई का कहना है कि पार्टी ने पहले उसे अधिकृत किया। उसके बाद विरोधियों ने दोनों भाइयों को आपस में लड़ाने की रणनीति बना लिया। बड़ा भाई विनोद का कहना है वह पहले भाजपा में था किंतु लगातार उपेक्षा के चलते वह कांग्रेस में शामिल हो गया था, भाजपा से उसी उपेक्षा का बदला लेने वे मैदान में उतरे है । वहीं कुछ ग्रामीण और निर्दलीय भी इन दोनों भाइयों के बीच दरार पैदा करने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे है।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles