कोरबा/
छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के तहत कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज डॉ पवन कुमार सिंह निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष चुने गए। उनके प्रस्तावक विनोद कुमार यादव और समर्थक श्रीमती निकिता जैसवाल रही। डॉ पवन के विरोध में निश्चित समय अवधि तक किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन दर्ज नहीं किया। पंचायत चुनाव के पीठासीन अधिकारी मनोज कुमार बंजारे ने डॉ पवन को जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर सम्यक रूप से निर्विरोध विजयी घोषित किया तथा सम्यक निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदाय किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत दिनेश कुमार नाग,अनुविभागीय अधिकारी कोरबा सरोज महिलांगे, उपसंचालक पंचायत सुश्री जूली तिर्की उपस्थित रही।
इसी तरह जिला पंचायत उपाध्यक्ष के पद पर श्रीमती निकिता मुकेश जायसवाल निर्विरोध उपाध्यक्ष जिला पंचायत चुनी गईं। उनके प्रस्तावक डॉ पवन कुमार सिंह और समर्थक श्रीमती रेणुका राठिया रही। श्रीमती निकिता के विरोध में निश्चित समय अवधि तक किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन दर्ज नहीं किया। जिला पंचायत चुनाव के पीठासीन अधिकारी मनोज कुमार बंजारे ने श्रीमती निकिता मुकेश जायसवाल को जिला पंचायत उपाध्यक्ष के पद पर सम्यक रूप से निर्विरोध विजयी घोषित किया तथा सम्यक निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदाय किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत दिनेश कुमार नाग, उपसंचालक पंचायत सुश्री जूली तिर्की उपस्थित रही।
नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह बोले
जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने के बाद डॉ. पवन सिंह ने कहा कि यह जीत कोरबा जिले के हर गांव, हर पंचायत, और हर नागरिक की जीत है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने हमेशा गांवों के विकास को प्राथमिकता दी है और हम उसी संकल्प के साथ काम करेंगे। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, सिंचाई और रोजगार के क्षेत्र में कोरबा को आदर्श जिला बनाने के लिए हम पूरी मेहनत से काम करेंगे।
निकिता मुकेश जायसवाल ने जताया आभार
जिला पंचायत की उपाध्यक्ष बनीं निकिता मुकेश जायसवाल ने कहा कि यह जिम्मेदारी मेरे लिए गर्व की बात है। महिलाओं, किसानों और युवाओं के सशक्तिकरण के लिए मैं पूरी ईमानदारी से काम करूंगी। हमारी प्राथमिकता रहेगी कि शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और हर गांव में विकास कार्यों को गति दी जाए।
समर्थकों में उत्साह, विकास की उम्मीदें तेज
भाजपा की इस ऐतिहासिक जीत से कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। डॉ. पवन सिंह और निकिता मुकेश जायसवाल की जीत पर कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटी और विजय जुलूस निकाला। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को लेकर जनता को अब नई उम्मीदें हैं, और नव-निर्वाचित पदाधिकारी इस दिशा में कार्य करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।