जिला अधिकारी स्वास्थ्य केन्द्र, स्कूल, छात्रावास, आंगनबाड़ी एवं पीडीएस दुकानों का करेंगे निरीक्षण

0
28

गरियाबंद ।  जिले में प्रशासनिक सुविधाओं एवं शासकीय संस्थानों की कार्यवाहियों पर मॉनिटरिंग करने के उद्देश्य से कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने विभिन्न शासकीय संस्थानों के निरीक्षण के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है। नियुक्त 148 नोडल अधिकारी माह के दूसरे शनिवार को जिले के  स्वास्थ्य केन्द्र, स्कूल, आंगनबाड़ी, पीडीएस दुकान, हाट-बाजार, छात्रावास एवं जल जीवन मिशन के तहत कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इसके लिए नोडल अधिकारियों के संस्थावार निरीक्षण आदेश जारी कर दिये गये हैं। सभी नोडल अधिकारी अपने आबंटित संस्थाओं में जाकर वहां उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की जानकारी निर्धारित प्रारूप में संकलित करेंगे। साथ ही लोगों की सुविधाओं के लिए आवश्यक सुविधाओं का भी जायजा लेकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने नियुक्त सभी नोडल अधिकारियों को गंभीरता एवं सक्रियता से शासकीय संस्थाओं का निरीक्षण कर निर्धारित प्रारूप में जानकारी देने के निर्देश दिये है। इसके अलावा गांव भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायतों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं से भी अवगत होने एवं निराकरण के संबंध में संबंधित विभाग से समन्वय भी करने के निर्देश दिये है। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान मैदानी अमलो को उपस्थित होने एवं समन्वय करने के भी निर्देश दिये है। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने विशेष पिछड़ी जनजाति कमार एवं भुंजिया परिवारों से संबंधित मूलभूत सुविधाओं बिजली, पानी, आवास, सड़क एवं संचार आदि उपलब्धता का भी निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है।